मुख्य समाचारविदर्भ
महावितरण के ठेका कर्मी आज आधी रात से हडताल पर
सप्लाई और काम पर असर नहीं होने का कंपनी का दावा
नागपुर/दि.04– महावितरण के हजारों ठेका कर्मी गत सप्ताह से आंदोलन कर रहे हैं. आज रात से वे बेमियादी हडताल पर जायेंगे. ऐसी घोषणा ठेका कर्मियों ने की है. उधर अधिकृत कर्मचारी संगठन के नितिन वाटाणे ने अमरावती मंडल को बताया कि रेगूलर कर्मचारी नियमित रूप से काम पर मुस्तैद होने से महावितरण के सप्लाई और अन्य काम पर कोई फर्क नहीं पडेगा. उल्लेखनीय है कि ठेका कर्मचारी की संख्या तीनों कंपनी मिलाकर 42 हजार हैं. उन्होंने जब तक उनकी पदभर्ती नहीं होती, तब तक नियमित पदभर्ती नहीं करने की मांग सरकार से की है. संयुक्त कृति समिति क नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है. सरकार द्बारा ध्यान न दिए जाने से अपन आधा दर्जन मांग लेकर संविदा अर्थात ठेका कर्मी बेमुदत हडताल पर जा रहे है.