अमरावतीमुख्य समाचार

फिर भी शुरू है महावितरण की मुंहजोरी

तुषार भारतीय से 167 लोगोें ने की शिकायतें

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – जब राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ, तब राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने किसी के भी विद्युत कनेक्शन कट नहीं होंगे, इस तरह का आश्वासन लोगों को दिया था. लेकिन सत्र खत्म होते ही उर्जा मंत्री नितीन राउत ने महावितरण के अधिकारियों को बकाया बिलधारकों का बिजली कनेक्शन कट करने आदेश दिये. जिसे गंभीरता से लेते हुए अमरावती मनपा में भाजपा के पार्टी नेता और भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुषार भारतीय ने महावितरण के अधिकारियोें से भेट कर शहर और ग्रामीण के कनेक्शनधारकों का बिजली कनेक्शन कट न करने की मांग की. जिस पर तुषार भारतीय ने लोगोें से शिकायत के लिए एक वेबसाईट भी जारी कर दी थी. पिछले बारह घंटे में इस वेबसाईट पर लगभग 167 लोगों ने महावितरण की मुंहजोरी के बारे में शिकायतें दर्ज की. जिसमें बडनेरा, नवाथे, गाडगेनगर, अंजनगांव बारी, भातकुली, अचलपुर और चांदूर बाजार आदि क्षेत्र के विद्युत ग्राहकोें का समावेश है. भाजपा नेता तुषार भारतीय ने मंडल न्यूज से बातचीत में यह भी कहा कि, इनमें से अधिकतर बिजली ग्राहकोें के कनेक्शन कट करने से उन्होंने रोके है और अधिकतर लोगों को महावितरण के अधिकारियों ने बकाया बिल की किश्त दे दी है.

  • महावितरण के अधिकारियों पर अपराध दर्ज करे

अमरावती जिला नागरी सुरक्षा कृति समिती की मांग
वर्ष 2020 के मार्च से देश में कोरोना महामारी का संकट बढ रहा है. लॉकडाउन के चलते अनेकों लोग घर में थे. बावजूद इसके महावितरण ने केवल मनमाना बिल लोगों को दिया और ना भरने पर आज उनके विद्युत कनेक्शन कट करने जा रहे है. महावितरण के कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति खंडित करने की मनमानी रोकनी चाहिए, अन्यथा इन कर्मचारी, अधिकारियोें पर शांति व सुव्यवस्था भंग करने के अपराध दर्ज करने की मांग अमरावती जिला नागरी सुरक्षा कृति समिती ने की है.

Related Articles

Back to top button