बेमौसम आंधी का महावितरण को झटका
-
अनेक इलाकों की बिजली आपूर्ति खंडित
-
दुरूस्ती प्रक्रिया तेजी से
अमरावती/दि.१६ – रविवार की दोपहर में अचानक आयी बेमौसम आंधी से महावितरण को तगड़ा झटका लगा है. जिससे महावितरण की विद्युत आपूर्ति की सेवा भी प्रभावित हुई है. जिससे शहर के अनेक हिस्सों की बिजली आपूर्ति खंडित हुई है. महावितरण की ओर से चरणाबद्ध तरीके से खंडित बिजली आपूर्ति को सुचारू करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. यहां बता दें कि २२० केवी कोंडेश्वर इस पारेषण के हाई वोल्टेज उपकेंद्र से अमरावती शहर को बिजली आपूर्ति करानेवाले ३३ केवी और ३३ केवी विद्युत नगर के केबलों की बिजली आूपर्ति खंडित हो गई थीं. लेकिन महावितरण ने तत्परता से ३३ केवी वडाली व ३३ केवी विद्युत नगर की बिजली आपूर्ति आधे घंटे में सुचारू की गई. इसके अलावा ११ केवी राजकमल, ११ केवी एलआईसी, 11 केवी श्रीकृष्ण पेठ और 11 केवी मोरबाग के ३३ केवी पॉवर हाउस उपकेंद्र से निकलनेवाले केबल की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. इसके अलावा 220 केवी अमरावती के हाई वोल्टेज उपकेंद्र से निकलनेवाले 11 केवी वडाली,11 केवी बडनेरा,11 केवी टाऊन 3 और 11 केवी लक्षमीनगर के बिजली तारों की बिजली आपूर्ति खंडित हुई है. तेज आंधी की रफ्तार इतनी थी कि रामपुरी कैम्प की डिपी भी गिर गयी. इसके अलावा तारों पर पेड़ भी गिर गए. पलाश लाईन गाडगेनगर में बिजली तारों पर पेड टूटकर गिरने से बिजली आपूर्ति खंडित हुई है. बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए महावितरण की टीम काम कर रही है. अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे, कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर इन सभी गतिविधियों पर ध्यान दे रहे है.