नागपुर/दि.26– उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति में सीट शेयरिंग पर उस जगह एक कदम पीछे लेना पडता हैं. महायुति में लिया गया निर्णय सभी पर लागू रहेगा. सभी को युति के प्रत्याशी को विजयी बनाने काम करना होगा. वे नाशिक के संदर्भ में यहां मीडिया से बात करते हुए बोल रहे थे. अमरावती सहित सभी सीटों पर यह निर्णय लागू होने का दावा किया जा रहा है. विदर्भ में पहले चरण में मतदान होना है. फडणवीस ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्बारा किए गये कामों का यहां लोगों में सकारात्मक प्रभाव दिखाई पड रहा है. नागपुर में नितिन गडकरी जैसे दिग्गज मैदान में उतरे हैं. उन्हें विश्वास है कि पिछले कुछ वर्षो में जो तैयारी पार्टी ने बूथ लेवल पर की, उसके आधार पर वह कह सकते है कि पहले चरण की सभी सीटें जीतेंगे. नाशिक का प्रतिनिधि मंडल मिला. वहां सीट पर दावा किया. पार्टी के 100 से अधिक नगरसेवक रहे हैं. ऐसे में चुनाव लडने का कार्यकर्ताओं का जोर समझ में आ सकता हैं. पार्टी निर्णय करेगी.