चोरी में माहीर कुख्यात चोर गिरफ्तार
चोरी के बाद मोहगांव झिल्पी में फरारी काट रहा था
* सोने के गहने समेत नगद राशि बरामद
* ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.16 – वरुड के देशमुख वाडी में चोरी करने के बाद से मोहगांव शिल्पी में फरारी काट रहे कुख्यात चोर धीरज शिरभाते को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 ग्राम सोने की अंगुठी और 6 हजार रुपए नगद ऐसे कुल 40 हजार 870 रुपए का माल बरामद कर लिया है. आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए माल के साथ वरुड पुलिस के हवाले किया है.
धीरज सुनील शिरभाते (पारडी, बोरांग, तह. वरुड) यह गिरफ्तार किए गए कुख्यात चोर का नाम है. ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय भीमरावजी निमजे (51, देशमुख वाडी, वरुड) ने पुलिस थाने में 6 दिसंबर 2022 को शिकायत दी थी कि, उनके घर के दरवाजे का तालाकुंडी तोडकर किसी अज्ञात चोर ने आलमारी में रखी 6 ग्राम सोने की अंगुठी और नगद 6 हजार रुपए ऐेसे 36 हजार रुपए का माल चोरी हो गया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था. तहकीकात के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, उस चोरी का आरोपी धीरज शिरभाते है और चोरी के बाद से हिंगणा तहसील के मोहगांव शिल्पी में फरारी काट रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कडी पूछताछ में उसने चोरी का अपराध कबूल कर लिया. वरुड पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नितिन चुलपार, संतोष मुंदाने, रवींद्र बावणे, बलवंत दाभणे, पंकज फाटे, दिनेश कनोजिया, वरुड पुलिस थाने के राजू मडावी, सचिन भगत, विनोद पवार, चालक कमलेश पाचपोर के दल ने की.