मुख्य समाचारविदर्भ

महेश गोयल का पुलिस महकमे द्वारा विशेष सत्कार

 पुलिस महानिदेशक शिविर कार्यालय की जमीन का मसला सुलझाया

नागपुर/प्रतिनिधि दि.2 – हमेशा ही विवादों में फंसी पुलिस महकमे की जमीनों का मसला हल करते हुए उन जमीनोें का कब्जा पुलिस विभाग को दिलवानेवाले अ. भा. अगवाल सम्मेलन की निशुल्क कानूनी परामर्शदाता समिती के अध्यक्ष महेश गोयल ने विगत दिनों नागपुर में पुलिस महासंचालक शिविर कार्यालय की जमीन का मसला सुलझाया था. जिसके लिए इस कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर महेश गोयल का महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख, उर्जा मंत्री नितीन राउत, महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक हेमंत नगराले तथा पुलिस महानिदेशक (बिपीन बिहारी) द्वारा भावपूर्ण सत्कार किया गया.
इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि नागपुर के विशेष पुलिस महानिरीक्षक चिरंजीव प्रसाद, पुलिस आयुक्त डॉ. अमितेश कुमार, जिला पुलिस अधिक्षक राकेश ओला, पुलिस उपायुक्त संदीप पखाले, नुरूल हसन, विनीता साहू, अक्षय शिंदे, लोहित मतानी, निलोत्पल, विवेक मासाल, गजानन राजमाने, सारंग आव्हाड, बसवराज तेली व अनिता पाटील, अधिक्षक अभियंता अरूण खोत, सार्थक नेहते, भारत क्षिरसागर, नरेंद्र हिवरे व अशोेक बागुल आदि गणमान्य उपस्थित थे. महेश गोयल को इस अवसर पर पुलिस महकमे द्वारा स्वर्णिम सम्मान पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया. उनकी इस उपलब्धि के लिए उनका सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.

Back to top button