खेल कट्टा में शुरु हुई माहेश्वरी बॉक्स क्रिकेट लीग
खेल कट्टा में शुरु हुई माहेश्वरी बॉक्स क्रिकेट लीग
* माहेश्वरी यूथ विंग की ओर से एमबीसीएल सीजन-3 का आयोजन
* दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पाटर्नरशीप में चल रही दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट
अमरावती /दि.28- श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वर यूथ विंग द्वारा विगत दो वर्षों के सफल आयोजन पश्चात आज बडनेरा रोड स्थित खेल कट्टा में माहेश्वरी बॉक्स क्रिकेट लीग के सीजन-3 का आयोजन किया गया. जिसका माहेश्वरी पंचायत के सरपंच जगदीश कलंत्री के हाथों दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया. पश्चिम विदर्भ क्षेत्र अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप के तहत आयोजित इस दो दिवसीय बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर संदीप नावंदर, संजू राठी, राम भट्टड व नवीन लखोटिया बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस समय उद्घाटन मैच होमस्टन हंटर्स तथा गिरीराज ग्लैडिएटर के बीच खेला गया. जिसमें गिरीराज ग्लैडिएटर ने बाजी मारी.
बता दें कि, 28 व 29 दिसंबर को दो दिन तक चलने वाली माहेश्वरी बॉक्स क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत कुल 11 टिमों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है. जिनमें श्रीजी-11, स्टार वॉरियर्स, माहेश्वरी मार्वल, माहेश्वरी योद्धाज्, सुपर-10, माहेश्वरी सुपरजायंट्स, गिरीराज ग्लैडिएटर, नोवा नाइट्स, माहेश्वरी रॉयल्स, होमस्टोन हंटर्स, इवेंट्स फॉक्स एण्ड इंटरटेनमेंट व वेडनस डे-11 का समावेश है.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु कई गणमान्यों का बतौर प्रायोजक सहयोग मिल रहा है. जिसके तहत टी-शर्ट स्पॉन्सर के तौर पर राईजीरा, द धोबीज व लेट्स ट्रान्सफार्म सलून (जयेश पनपालिया, अखिलेश राठी, आदेश झंवर, अमोल झंवर), टॉस का बॉस स्पॉन्सर हेतु पुश एण्ड पुल किचन (राम भट्टड व शुभम भट्टड), ट्रॉफी स्पॉन्सर हेतु सपना ऑट्स (योगेश भट्टड व सपना भट्टड) एवं ठाकुर स्पोट्स, फूड स्पॉन्सर हेतु संदीप नावंदर, नीलेश साबू, डॉ. प्रसन्ना राठी व श्रीप्रकाश सोनी, फूड व्यवस्था हेतु अन्नाज् किचन व मील टाउन (पराग गांधी), मैजिक ओवर व मैन ऑफ द मैच स्पॉन्सर हेतु तंदूर कैंड ग्रील्स, अन्नाज् किचन, मनवर रेस्टारेंट, ब्रु स्टेशन व मील टाउन, मैन ऑफ द टूर्नामेंट हेतु ब्रु स्टेशन, ग्राउंड सपोर्ट हेतु खेल कट्टा (मोहित बोकारिया) पैवेलियन स्पॉन्सर हेतु इको नेचर (भूषण बूब व मधूर राठी) तथा डेकोरेशन हेतु गौरव केला की ओर से सहयोग मिल रहा है.
इसके साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने हेतु संदीप नावंदर, आकाश लढ्ढा, नीलेश साबू, डॉ. प्रसन्ना राठी, पराग गांधी, शुभम मालानी, अक्षय बजाज, कौशल सोनी, योगेश सोनी, हर्ष मंत्री, प्रणव राठी, अभिषेक भट्टड व भगवान मालानी आदि सहित माहेश्वरी यूथ विंग के सभी पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है.