* अलग-अलग आयु गुट में स्पर्धा का आयोजन
* सिंगल नॉकआउट व डबल लीग होंगे मुकाबले
* डबल नॉकआउट कैरम स्पर्धा का भी आयोजन
अमरावती/दि.31 – श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्बारा माहेश्वरी प्रीमियर लीग को मिली शानदार सफलता के बाद अब आगामी 15 व 16 अप्रैल को माहेश्वरी इनडोअर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत कैम्प परिसर स्थित आईएमए के बैंडमिंटन हॉल में अलग-अलग आयु गुट हेतु महिला व पुरुष बैंडमिंटन स्पर्धा आयोजित की जा रही है. जिसमें सिंगल्स नॉकआउट व डबल्स लीग मैचेस ली जाएगी. इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु गुट में महिला व पुरुषों हेतु कैरम के डबल्स नॉकआउट मुकाबले भी लिए जाएंगे.
इस स्पर्धा के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि, बैंडमिंटन स्पर्धा के तहत 9 से 13 वर्ष आयु गुट में सिंगल्स नॉकआउट (महिला/पुरुष), 13 से 18 वर्ष आयु गुट में सिंगल्स नॉकआउट (महिला/पुरुष), 18 से 35 वर्ष आयु गुट में सिंगल्स नॉकआउट (महिला/पुरुष), 18 वर्ष से अधिक आयु गुट में महिला हेतु सिंगल्स नॉकआउट, 29 वर्ष से अधिक आयु गुट मेें पुरुषों हेतु सिंगल्स नॉकआउट, 18 से 35 वर्ष आयु गुट में पुरुषों हेतु डबल्स लीग तथा 35 वर्ष से अधिक आयु गुट में पुरुषों हेतु डबल्स लीग, बैंडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु गुट में महिलाओं एवं पुरुषों हेतु डबल्स नॉकआउट कैरम स्पर्धा का भी आयोजन होगा. सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को आयोजकों द्बारा आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे.
इन सभी स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु माहेश्वरी समाजबंधुओं द्बारा दोपहर 12 से 3 बजे तक अंबापेठ स्थित डॉ. विभोर सोनी के क्लिनिक तथा दोपहर 4 से शाम 7 बजे तक राजापेठ स्थित राज रेस्टारेंट में आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकते है. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष विनित भूतडा, अध्यक्ष वैभव लोहिया, सचिव डॉ. विभोर सोनी तथा प्रकल्प संचालक सीए पुर्वेश राठी, रोशन सारडा, प्रकल्प चांडक व ईश्वर राठी सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्बारा महत प्रयास किए जा रहे है. साथ ही आयोजकों ने सभी माहेश्वरी समाजबंधुओं से इस स्पर्धा में बढ-चढकर हिस्सा लेने का आवाहन भी किया है.