माहेश्वरी इनडोअर टूर्नामेंट का हुआ शानदार शुभारंभ
आईएमए हॉल मेें आज व कल बैंडमिंटन व कैरम स्पर्धा
* अलग-अलग आयु गुट में किया गया है स्पर्धा का आयोजन
* बैंडमिंटन में सिंगल नॉकआउट व डबल लीग मुकाबले
* कैरम में सभी आयु वर्ग के लिए डबल नॉकआउट स्पधा
अमरावती/दि.15 – श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्बारा माहेश्वरी प्रीमियर लीग को मिली शानदार सफलता के बाद आज 15 व कल 16 अप्रैल को माहेश्वरी इनडोअर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसका आज 15 अप्रैल की सुबह समारोहपूर्वक उद्धाटन किया गया. इस समय सैंड एण्ड स्ट्रोन के संचालक ऋषि राजेश अग्रवाल के हाथो इस स्पर्धा का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर आयोजन के प्रायोजक जयेश पनपालिया, प्रशांत पनपालिया, गिरधर राठी, रजत बूब, रवि गग्गड, तेजस पोपट व अर्जुन चांदवानी के साथ ही श्री माहेश्वरी पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेश साबू व सचिव नंदकिशोर राठी तथा माहेश्वरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष वैभव लोहिया, सचिव डॉ. विभोर सोनी एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर सीए पूर्वेश राठी, रोशन सारडा, खुशाल राठी व प्रकल्प चांडक प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
स्थानीय कैम्प परिसर स्थित आईएमए के बैंडमिंटन हॉल में अलग-अलग आयु गुट हेतु आयोजित महिला व पुरुष बैंडमिंटन स्पर्धा में सिंगल्स नॉकआउट व डबल्स लीग मैचेस ली जाएगी. इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु गुट में महिला व पुरुषों हेतु कैरम के डबल्स नॉकआउट मुकाबले भी लिए जाएंगे. बैंडमिंटन स्पर्धा के तहत 9 से 13 वर्ष आयु गुट में सिंगल्स नॉकआउट (महिला/पुरुष), 13 से 18 वर्ष आयु गुट में सिंगल्स नॉकआउट (महिला/पुरुष), 18 से 35 वर्ष आयु गुट में सिंगल्स नॉकआउट (महिला/पुरुष), 18 वर्ष से अधिक आयु गुट में महिला हेतु सिंगल्स नॉकआउट, 29 वर्ष से अधिक आयु गुट मेें पुरुषों हेतु सिंगल्स नॉकआउट, 18 से 35 वर्ष आयु गुट में पुरुषों हेतु डबल्स लीग तथा 35 वर्ष से अधिक आयु गुट में पुरुषों हेतु डबल्स लीग, बैंडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु गुट में महिलाओं एवं पुरुषों हेतु डबल्स नॉकआउट कैरम स्पर्धा का भी आयोजन होगा. सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को आयोजकों द्बारा आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष विनित भूतडा, अध्यक्ष वैभव लोहिया, सचिव डॉ. विभोर सोनी तथा प्रकल्प संचालक सीए पुर्वेश राठी, रोशन सारडा, प्रकल्प चांडक व ईश्वर राठी सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्बारा महत प्रयास किए जा रहे है. होटल राई-जीरा के मुख्य प्रायोजकत्व में आयोजित होने जा रही इस स्पर्धा के सहप्रायोजक पनपालिया बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स है. साथ ही अन्य प्रायोजकों में दुरदर्शन इलेक्टॉनिक्स, वी. आर. आर्किटेक, रघुवीर रिफ्रेशमेंट्स, राठी करियर फोरम, चांडक सात्विक, मनुहार मिठाईयां, वंशिका कार डेकोर तथा मधु झंवर का समावेश है.
माहेश्वरी इनडोअर टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर डॉ. प्रसन्न राठी, उमेश साबू, पवन साबू, धिरज राठी, शुभम हरकूट, सचिन राठी, खुशाल कलंत्री, आदित्य सारडा, सारंग तापडिया, आशीष बजाज, खुशाल सारडा, मयूर झंवर, अंकित भट्टड, संदीप नावंदर, गोविंद केला, रिकी राठी, कृष्णा गांधी, राज पनपालिया, आनंद बजाज, विनित भूतडा, अवि सिकची, तुषार सोमानी, डॉ. महेश हेडा, डॉ. श्याम सोनी व मनमोहन सोनी सहित अनेकों माहेश्वरी समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.