अमरावतीमुख्य समाचार

माहेश्वरी समाज बंधुओं हेतू 14 व 15 को रोग निदान शिबिर

माहेश्वरी नवयुवक मंडल का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत कार्यरत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में माहेश्वरी समाज बंधुओं हेतु आगामी 14 व 15 सितंबर को भव्य रोगनिदान शिबिर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शहर के युवा विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा समाज बंधुओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की जायेगी.
इस शिबिर के तहत दोनों दिन अंबापेठ व गोपाल नगर रेल्वे फाटक के पास स्थित दर्याव डेंटल क्लिनीक में सुबह 11 से 1 व शाम 6 से 8 बजे तक दंत विशेषज्ञ डॉ. विभोर सोनी व डॉ. तनुश्री सोनी, बालाजी प्लॉट स्थित सारडा हॉस्पिटल में शाम 6 से 8 बजे तक जनरल सर्जन डॉ. कौस्तुभ सारडा व दोपहर 2 से 4 बजे तक स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता सारडा, रिम्स् हॉस्पिटल में दोपहर 1 से 3 बजे तक अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. सुयोग राठी, हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. निलेश चांडक व बालरोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल भंसाली, सुबह 8 से 10 बजे तक पैथॉलॉजी विशेषज्ञ डॉ. रामावतार सोनी व डॉ. कीर्ति सोनी, दोपहर 1 से 3 बजे तक फिजीओथेरपी विशेषज्ञ डॉ. विभूती बूब, आरटीओ के पीछे स्थित श्री डायबेटिक केयर हॉस्पिटल में दोपहर 2.00 से 4.00 बजे तक जनरल फिजीशियन व मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण राठी तथा राजापेठ-अंबादेवी रोड स्थित नेत्रांजली अस्पताल में दोपहर 4.30 से 6.30 बजे तक डॉ. नवीन सोनी द्वारा समाज बंधुओं की स्वास्थ्य जांच की जायेगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष एड. आशिष बजाज, सचिव खुशाल कलंत्री, प्रकल्प प्रमुख डॉ. विभोर सोनी तथा सह प्रकल्प प्रमुख सीए उज्वल बजाज द्वारा सभी समाज बंधुओं से इस आयोजन का लाभ लेने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button