अमरावती/दि.१३ – अमरावती जिले में अब महिलाराज बनते जा रहा है. जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासकीय अधिकारी पद की कमान भी अब महिलाएं संभालने लगी है.
यहां बता दें कि महिलाएं अब प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है. अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में महिला राज का सटीक उदाहरण देखने को मिलता है. अमरावती में महिला राज पर नजर डाले तो अमरावती की सांसद नवनीत राणा है. जो अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की हर समस्या को लोकसभा के सत्र में उठाकर उनका निराकरण करने का काम कर रही है. वहीं अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में विधायक के रूप में सुलभा खोडके अपनी जिम्मेदारी संभाल रही है. जिन्होंने अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों को आनेवाली समस्याओं को दूर करने का बीड़ा उठाया है. यहीं नहीं तो जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर भी अपने काम को बेहतर ढंग से संभाल रही है. महिला पालकमंत्री होने के नाते एड. यशोमति ठाकुर जहां जिले की समस्याओं का निराकरण कर रही है. वहीं महिला व बालकल्याण राज्यमंत्री की जिम्मेदारी भी यशोमति ठाकुर बखूबी से संभाल रही है. इतना ही नहीं तो पुलिस आयुक्त की कमान भी एक महिला अधिकारी संभाल रही है. जिनका नाम डॉ. आरती सिंह है. अमरावती पुलिस आयुक्त की कमान डॉ. आरती सिंह द्वारा संभालने के बाद शहर के क्राईम रेट में काफी कमी आयी है. इतना ही नहीं तो अपराधियों में भी पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह का खौफ अब बढने लगा है. सीपी आरती सिंह ने जब से अमरावती पुलिस आयुक्तालय की कमान संभाली है. तब से लेकर अब तक शहर में शांतिपूर्वक माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं मनपा में उपमहापौर की जिम्मेदारी कुसूम साहु संभाल रही है. वे भी अपने काम को बेहतर ढंग से निभाते हुए जनता की समस्याओं का निराकरण कर रही है. वहीं अब इन महिला राज की श्रेणी में जिलाधिकारी पवनीत कौर का नाम भी जुड़ गया है. अमरावती जिलाधिकारी पवनीत कौर की कार्यशैली भी काफी जबरदस्त है. लिहाजा शहरवासियों सहित जिले के नागरिक भी नई जलाधिकारी पवनीत कौर की कार्यप्रणाली देखने के लिए आतुर नजर आ रहे है.