अमरावतीमुख्य समाचार

महिमा गट्टाणी का मरणोपरांत नेत्रदान

हरिना नेत्रदान समिति ने बढ़ाया कदम

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.7 – स्थानीय रामकृष्ण कॉलोनी निवासी हरिश गट्टाणी की बेटी महिमा गट्टाणी का हादसे के दौरान निधन हो गया. जिसके बाद परिजनों ने महिमा का मरणोपरांत नेत्रदान कराया.
बता दें कि शहर के बस स्टॉप नजदीक रामकृष्ण कॉलोनी में हरीश गट्टाणी रहते हैं. उनकी बेटी महिमा अकोला में पढ़ाई के लिये रह रही थी. कुछ दिनों पहले महिमा की हादसे में मौत हो गई.उसके निधन पर माता-पिता व्दारा नेत्रदान करने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद हरिना नेत्रदान समिति से तत्काल संपर्क साधा गया. जिस पर हरिना नेत्रदान समिति की टीम ने तुरंत पहुंचकर महिमा का नेत्रदान करवाया.
इस समय अमरावती हरिना नेत्रदान समिति के शरद कासट, प्रशांत राठी, डॉ. व्यवहारे, मोर्शी शाखा के नरेश अंगनानी, डॉ. गजानन पाटील, शरद कनेर, पंकज मानकर, नवीन अंगनानी, नवल अग्रवाल उपस्थित थे.

Back to top button