अमरावतीमुख्य समाचार

माहुली चोर ग्रापं सरपंच को रिश्वत लेते दबोचा

एंटी करप्शन दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.१ – एंटी करप्शन दल की टीम ने गुरूवार को माहुली चोर ग्रामपंचायत के सरपंच को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के मंजूर हुए सिंचाई कुएं के मस्टर पर हस्ताक्षर कराकर अनुदान देने के लिए १५ हजार रुपयों की रिश्वत लेते हिरासत में लिया.
यहां मिली जानकारी के अनुसार नांदगांव खंडेश्वर तहसील में आनेवाले माहुली चोर ग्रामपंचायत में रहनेवाले शिकायतकर्ता व उसके तीन सहयोगियों से गांव के सरपंच रामभाऊ गाडेकर ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के मंजूर हुए सिंचाई कुएं के मस्टर पर हस्ताक्षर कराकर अनुदान दिलवाने के लिए प्रत्येक से ३०-३० हजार रुपए कुल १ लाख २० हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थीं. पहले मस्टर के समय प्रत्येक को पांच-पांच हजार रुपए कुल २० हजार रुपए देने की बात कही. जिसके बाद मजबूरन १५ हजार रुपए की रिश्वत देने की बात तय हुई. इस संबंध में शिकायतकर्ता ने ३० जून को अमरावती एसीबी के पास शिकायत दर्ज करायी. एसीबी की टीम ने पूरी जांच पड़ताल करने के बाद गुरुवार १ जुलाई को शिकायतकर्ता के सहयोगियों के घर पर जाल बिछाकर रखा था. इसी दौरान सरपंच गाडेकर को शिकायकर्ता से १५ हजार रुपयों की रिश्वत लेते हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण सावंत, उपअधीक्षक गजानन पडघन के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अमोल कडू, पुलिस सिपाही युवराज राठोड , शैलेश कडू , राजेश कोचे ने की.

Related Articles

Back to top button