नौकरानी के नाती ने चुराए डेढ लाख के गहणे
आरोपी गिरफ्तार, अंबा अपार्टमेंट, कठोरा नाका की घटना
अमरावती/ दि. 18- गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कठोरा नाका, जिजाऊ बैंक के पास अंबा अपार्टमेंट में रहने वाली महिला के घर काम करने वाली नौकरानी के नाती ने करीब डेढ लाख रुपए कीमत के गहने चुरा लिये. इतना ही नहीं तो उसने ज्वेलर्स को गहने भी बेचे. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने लखन जवंजाल को गिरफ्तार कर 99 ग्राम सोने के गहने बरामद कर लिये है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
लखन शंकरराव जवंजाल (शिराला-पुसदा, ठाकरे किराना दुकान के पास) यह चोरी के अपराध में दफा 380 के तहत गिरफ्तार किये गए चोर का नाम है. अंबा अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उनकी नौकरानी का नाती लखन शंकरराव जवंजाल ने अलमारी का दरवाजा चाबी से खोलकर अलमारी में रखा 45 हजार रुपए कीमत का 30 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 40 हजार 500 रुपए का 27 ग्राम सोने का नेकलेस, 45 हजार रुपए कीमत की 30 ग्राम सोने की चुडियां, 8 हजार 700 रुपए कीमत के 5.8 ग्राम सोने के कान के टाप्स, 7 हजार 500 रुपए कीमत की 5 ग्राम सोने की अंगुठी, 1 हजार 500 रुपए कीमत की 1 ग्राम सोने की नथ ऐसे 1 लाख 48 हजार 200 रुपए कीमत के गहने चुराकर ज्वेलर्स को बेचे ऐसा आरोपी ने उसके भाई को बताया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर तहकीकात करते हुए आरोपी लखन जवंजाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.