-
मिल सकता है पिस्तौलों का जखीरा
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २० – शहर में देशी कट्टों को अवैध रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी भनक लगते ही स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने गुरूवार को पठान चौक परिसर में संदिग्ध रूप से घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक पिस्तौल बरामद की थी. जिसके बाद पुलिस अब छानबीन में जुट गई है. वहीं पिस्तौल को बेचनेवाला मुख्य आरोपी अभी भी फरार होने से उसकी तलाश की जा रही है. पिस्तौल बिक्री करनेवाला मुख्य आरोपी पुलिस के गिरफत में आने के बाद निश्चित तौर पर पिस्तौलों का जखीरा शहर में मिल सकता है.
यहां बता दे कि गुरूवार को गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस ने संदिग्ध रूप से पठान चौक परिसर में घूम रहे जावेद खान रहीम खान और यासिन शहा रहमान शहा को हिरासत में लिया था. उनके पास से एक देशी पिस्तौल भी बरामद की गई थी. जिसके बाद दोनों आरोपियों से पुलिस ने कडाई से पूछताछ की. इस समय जावेद ने यासीन शहा को पिस्तौल बेचने की बात कही. जबकि जावेद को जिस व्यक्ति ने पिस्तौल बेची है वह अभी भी फरार है. जिसके चलते अब पुलिस पिस्तौल खरीदी बिक्री की कडिया जुड़ाने में जुट गई है. अपराध शाखा पुलिस दल का कहना है कि यदि मुख्य फरार आरोपी गिरफ्त में आता है तो पिस्तौल का जखीरा जब्त किया जा सकता है. इससे पहले भी शहर पुलिस ने बड़ी तादाद में पिस्तौल जब्त करने में कामयाबी हासिल की है.