सापन जलाशय का पानी छोडने से मुख्य सडक बह गए
भारी व हल्के वाहनों को दूसरे मार्ग से छोडा जा रहा है
-
पाइप बिछाकर मरम्मत का कार्य युध्दस्तर पर शुुरु
परतवाडा प्रतिनिधि/ दि.२५ – सापन नदी (Saapan River) के वझ्झर स्थित जलाशय के दो गेट से पानी छोडे जाने के कारण पानी के तेज बहाव में परतवाडा से चिखलदरा मार्ग के धोतरखेडा सापन नदी पर्यायी रास्ता बह गया. जिसके कारण इस मार्ग से गुजरने वाले भारी व हल्के वाहनों को दूसरे रास्ते से छोडा जा रहा है. फिलहाल ठेका कंपनी व्दारा मजबूत पाइप के सहारे रास्ते के मरम्मत का कार्य युध्दस्तर पर शुुरु है. वझ्झर स्थित सापन नदी के बांध में बारिश का पानी क्षमता से अधिक भर जाने के कारण जलाशय ओवरफ्लो होने की कगार पर था. स्थिति को देखते हुए बांध के दो गेट खोले गए. मगर वझ्झर जलाशय के पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण मुख्य पर्यायी मार्ग बह गया. जिसके कारण इस मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों को घटांग मार्ग से छोडा जा रहा है और हल्के मार्ग को सावली दा. मार्ग से छोडा जा रहा है. इसी तरह जांंडू कन्स्ट्र्नशन कंपनी व्दारा पानी में बह गए मार्ग पर मजबूत पाइप बिछाकर रास्ते की मरम्मत का कार्य युध्दस्तर पर शुरु किया गया है. जिससे यह मार्ग जल्द ही यातायात के लिए सूचारु किया जाएगा, ऐसी जानकारी मिली है.