अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखा जाये

भाजपा शहर ईकाई ने मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – अमरावती शहर में विगत एक वर्ष से कोई भी कारण नहीं रहने के बावजूद भी बार-बार विद्युत आपूर्ति खंडित होती है. जिसकी वजह से सभी शहरवासी हैरान-परेशान हो गये है. ऐसे में महावितरण द्वारा अखंडित विद्युत आपूर्ति जारी रखने हेतु तमाम आवश्यक कदम उठाये जाये. इस आशय की मांग भाजपा की शहर ईकाई द्वारा महावितरण की मुख्य अभियंता सुचित्रा गुजर को सौंपे गये निवेदन में की गई है.
भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर की अगुआई में सौंपे गये इस निवेदन में कहा गया है कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान लॉकडाउन जारी रहने के चलते सभी लोगबाग अपने-अपने घरों में ही है और कई युवा ऑनलाईन काम करते हुए वर्क फ्रॉम होम कर रहे है. जिन्हें विद्युत आपूर्ति खंडित होने की वजह से काफी तकलीफों का सामना करना पडता है. ऐसे में अखंडित व सुचारू विद्युत आपूर्ति की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए. अन्यथा इसके खिलाफ भाजपा द्वारा आंदोलनात्मक भुमिका अपनायी जायेगी.
ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र खांडेकर, महासचिव मंगेश दाखोंडे, लता देशमुख तथा पूर्व पार्षद अजय सामदेकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button