अमरावतीमुख्य समाचार

मजीप्रा ने नागरिकों की सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए

विधायक रवि राणा ने बैठक में दिए निर्देश

अमरावती/दि. २० – कोरोना काल में जारी संचारबंदी से घर में ही रहने वाले नागरिकों को नियमित साफ जलापूर्ति की जाए. जल ही जीवन है. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने नागरिकों की सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए. ठेकेदारों का हित नहीं देखना चाहिए. यह सख्त निर्देश विधायक रवि राणा ने मजीप्रा की बैठक में अधिकारियों को दिए.
बैठक में विधायक रवि राणा ने कहा कि गर्मी के दिनों में नागरिकों को जलसंकट का सामना करना ना पड़े इसके लिए आवश्यक नियोजन करना चाहिए. अमरावती शहर, बडनेरा, भातकुली तहसील, अमरावती तहसील आदि जगहों पर घर-घर में पानी पहुंचाने के लिए मजीप्रा ने तत्काल उपाययोजना करनी चाहिए. लापरवाही बरतनेवाले कर्मचारी व ठेकेदार को बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान विधायक राणा ने बताया कि भूमिगत गटर योजना अंतर्गत मजीप्रा ने अनेक रास्तों को खोदकर रखा हुआ है. इन रास्तों की तत्काल मरम्मत की जाए. नासिक के ठेकेदार हाडके कंपनी ने शहर के रास्तों को खोदकर रखा है. काम अधुरे छोड़ दिए जाने से हाडके कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. हाडके कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया जाए. म्हाडा कॉलोनी के ३०० घरों में नल कनेक्शन दिलाने के लिए ४५००-४५०० रुपयों में से ५० फीसदी निधि ९ लाख रुपए दी जाएगी. इस बैठक में मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता सोलंके, उपकार्यकारी अभियंता आव्हाड, रक्ताडे, कुलट, जिला परिषद सदस्य दिनेश टेकाम, युवा स्वाभिमान जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, शिक्षा सभापति आशीष गावंडे, आशीष कावरे, राजू रोडगे, अजय जयस्वाल, सचिन भेंडे, उमेश ढोणे, हर्षल रेवणे, डॉ. बालापुरे, पवन हिंगणे, अजय बोबडे, मंगेश कोकाटे, शुभम उंबरकर, दीपक ताथोड आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button