अमरावतीमुख्य समाचार

दस दिनों से काले फीते लगाकर काम कर रहे मजीप्रा कर्मी

  •  कल से भोजनावकाश में शुरू होगा प्रदर्शन का दौर

  •  विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा राज्यव्यापी आंदोलन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, कालबाह्य पदोन्नति देणे, वाहन भत्ता बढाने, 80 वर्ष से अधिक आयुवाले सेवानिवृत्त कर्मियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेन्शन देने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर महाराष्ट्र जलसेवा कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में विगत दस दिनों से राज्यव्यापी आंदोलन किया जा रहा है. जिसके बाद अब कल शुक्रवार 11 जून से भोजनावकाश के दौरान प्रदर्शन करना शुरू किया जायेगा तथा आंदोलन के तीसरे दौर में राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन करना शुरू किया जायेगा. इस आशय की जानकारी महाराष्ट्र जलसेवा कर्मचारी संघ के प्रदेश उपमहासचिव अरविंदसिंह परदेसी द्वारा दी गई है.
इस संदर्भ में अरविंदसिंह परदेसी ने बताया कि, उपरोक्त सभी सुविधाएं राज्य के सभी विभागों में लागू की गई है. किंतु केवल महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण को ही इन सुविधाओं से वंचित रखा गया है. जिसके खिलाफ विगत दस दिनों से महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अमरावती सहित नागपुर, नासिक, औरंगाबाद, पुणे व मुंबई मुख्यालय में मुख्य अभियंता से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तक सभी अधिकारी व कर्मचारी विगत 10 दिनों से काले फीते लगाकर काम कर रहे है. वहीं अब कल से प्रदर्शन और धरना आदी आंदोलन शुरू किये जायेंगे. यदि इसके बावजूद भी मांगे स्वीकार नहीं की जाती है, तो आंदोलन के अंतिम चरण में काम बंद आंदोलन करते हुए जलापूर्ति करना बंद कर दिया जायेगा.
इस आंदोलन में मजीप्रा के मुख्य अभियंता सोलंके, कार्यकारी अभियंता आव्हाड, एसडीओ म्हस्करे, रक्टाले, प्रभाकर वाटाणे, देवेेंद्र मुनसे, जगदीश राजपुत, मुकेश छांगानी, पवन राजनेकर, किशोर लाहे, रमण पाटील आदि सहित अनेकों अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा ले रहे है.

Related Articles

Back to top button