अमरावतीमुख्य समाचार

कार व मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर

  • दोनों वाहन चालक गंभीर घायल

  • मार्डी रोड अच्युत महाराज अस्पताल के पास की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के मार्डी रोड अच्युत महाराज अस्पताल के पास एक कार और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हुई. इस सडक दुर्घटना में कार चालक व मोटरसाइकिल चालक दोनों ही गंभीर रुप से घायल हो गए.
पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस के सहारे दोनों को असप्ताल इलाज के लिए पहुंचाया. यह घटना कल मंगलवार की देर शाम घटी. मोटरसाइकिल चालक गंभीर रुप से घायल होने के कारण उसका नाम पता नहीं चल पाया. कार चालक का नाम अब्दुल करीम अब्दुल रहीम बताया गया हेै. फ्रेजरपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फोन पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. मार्डी रोड अच्युत महाराज अस्पताल के पास ग्रेनाइट ग्रे कलर की मारोती सुझूकी अल्टो कार क्रमांक एमएच २७/ बीझेड ३३५४ और मोटर साइकिल क्रमांक एमएच २७/बीएच ७०८२ के बीच आमने सामने तेज गति के साथ भीषण टक्कर हुई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल और कार का कुछ हिस्सा बूरी तरह से चकनाचूर हो गया. मोटरसाइकिल चालक व कार चालक भी गंभीर रुप से घायल हुए. मोटरसाइकिल चालक की स्थिति नाजूक बताई जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं.

Back to top button