अमरावतीमुख्य समाचार

कोरोना मृत्युदर कम करने के लिए पूरजोर प्रयास करें

जिलाधिकारी शैलेश नवाल के निर्देश

अमरावती/दि.१६ – कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर सभी प्रकार की दक्षताएं लेना आवश्यक है. इसीलिए जांच व उपचार की प्रक्रिता तीव्रता से चलाना जरूरी है. मृत्युदर कम करने के लिए पूरजोर प्रयास किए जाएं, उक्ताशय के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए. कोरोना उपाययोजनाओं की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर जिलाशल्यचिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व डॉक्टर मौजूद थे. जिलाधिकारी नवाल ने कहा कि बीमारी की पृष्टी होने से पूर्व सिटी स्कैन निकालने पर उस पर कोरोना के लक्षण पाए जाने पर आरटीपीसीआर जांच के जरिए जांच करना आवश्यक है. लक्षण पाए जाने पर तत्काल जांच कर व दाखिल करवाने की प्रक्रिया तेजी से निपटायी जाए. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए. होम आयसोलेशन व्यक्तियों को टेलीमेडिसीन द्वारा सेवा उपलब्ध करावाने के लिए निजी वैद्यकीय व्यावसायिकों का सहयोग मिलना आवश्यक है. होम आयसोलेशन में रहनेवाले व्यक्तियों के लगातार संपर्क में रहा जाए. कोई भी लक्षण पाए जाने पर दाखिल करना व उपचार की गतिविधिया तत्काल करने के निर्देश भी उन्होंने दिए.

shailesh-nawal-amravai-mandal

जिलाधिकारी कार्यालय में १२५ कर्मचारियों की जांच

कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि पर मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान अंतर्गत अधिकारी व कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन में आयोजित किया गया. शिविर में १२५ से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों ने सहभाग लिया. इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेश नवाल, अतिरिक्त जिलाधिकारी रामदास सिद्धभट्टी, निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे, उपजिलाधिकारी मनीष गायकवाड सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने जांच करवायी. मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान में केवल कोराना ही नहीं बल्की ह्दयविकार व अन्य बीमारियों की भी जांच शिविर में की गई.

Back to top button