मनपा के आम बजट में निधी का प्रावधान कराये
इंडियन यूनियन मुस्लीम लीग ने दिया निगमायुक्त को निवेदन
अमरावती/दि.15- मनपा के आगामी आम बजट में ज्वलंत मुद्दों को प्राथमिकता देकर निधी का प्रावधान कराने सहित अन्य मांगों को लेकर इंडियन यूनियन मुस्लीम लीग की ओर से मनपा आयुक्त को आज निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि, मुस्लिम क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु आगामी आम बजट में निधी का प्रावधान किया जाये. इसके अलावा अल्पसंख्यांक परिसर में पांच एलोपैथिक अस्पताल शुरू किये जाये. पश्चिम क्षेत्र परिसर में छोडी गयी जगहों पर चार बगीचों का निर्माण किया जाये. अविकसित परिसरों में सिमेंट रोड का खडीकरण, नालियोें का अनुशेष पूरा करने के लिए भरपुर निधी का नियोजन करने, घरकुलों को मंजूरी देने, वलगांव रोड के कब्रस्तान विकास के लिए 50 लाख का निधी आरक्षित करने, सरकार की ओर से विशेष निधी वित्त आयोग की निधी से नालियों के दोनोें छोर पर दीवार बनाने की मांग की गई.
निवेदन सौंपते समय सैय्यद अफसर अली, डॉ. रहीम भारती, इमरान अशरफी, अब्दुल रहेमान, नदीम अहेमद, रशिद खान, नसीम मिर्झा, इक्बाल साहिल, आसिफ शेख, अहमद शेख मौजूद थे.