नवाथे अंडरपास का स्पीडब्रेकर बना जानलेवा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.31 – स्थानीय नवाथे परिसर से गुजरनेवाले अमरावती-बडनेरा रेल मार्ग के नीचे कुछ वर्ष पहले रेलवे अंडरपास बनाया गया था, ताकि नवाथे एवं महावीरनगर परिसर को एक-दूसरे से जोडा जा सके और दोनोें ओर रहनेवाले लोग आसानी से इधर-उधर आवाजाही कर सके. यह अंडरपास बनाते समय नवाथे की ओर रहनेवाले हिस्सेवाली ढलान पर एक अलग तरह का स्पीड ब्रेकर लगाया गया था. जिसके तहत रबर से बने स्पीड ब्रेकर को नट-बोल्ट की सहायता से सडक पर फिट किया गया था. किंतु कालांतर में धीरे-धीरे इस स्पीड ब्रेकर का पूरा रबर उखड गया और अब यहां सडक में गडे हुए मोटे-मोटे नट-बोल्ट ही शेष बचे है. जिनकी वजह से यहां पर कभी भी कोई बडा हादसा घटित हो सकता है. चूंकि इस अंडरपास से होकर कार व जीप जैसे वाहन भी गुजरते है, तो सडक पर गडे इन नट-बोल्ट की वजह से उनके टायर फूटने की संभावना बनी रहती है. साथ ही यदि कोई दुपहिया वाहन चालक ठीक इसी जगह पर संतुलन बिगड जाने की वजह से गिर पडा, तो इन्हीं नट-बोल्ट की वजह से उसका सिर भी फट सकता है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, या तो यहां पर तुरंत ही नया रबरी स्पीड ब्रेकर लगाया जाये, या फिर बेवजह ही सडक में गडे हुए नट-बोल्ट को निकालकर फेंका जाये. इस मामले की ओर मनपा प्रशासन सहित संबंधित महकमों द्वारा तुरंत ध्यान दिये जाने की जरूरत है.