मुख्य समाचारविदर्भ

आईजी से करवाएं अमरावती जेल की जांच

हाईकोर्ट में याचिका, गृह विभाग को नोटिस

नागपुर/दि.1- अमरावती मध्यवर्ती कारागार के बंदी मोहम्मद हसन महेंदी और सुमित गिरी के पत्र को नागपुर खंडपीठ ने फौजदारी रीट याचिका के रुप में दर्ज करते हुए सरकार को नोटिस जारी किया है. जिसका जवाब 6 जून को देने कहा गया है. कोर्ट ने एड. फिरदौस मिर्जा को न्यायालय का मित्र नियुक्त किया है. उनका पक्ष सुनकर नोटिस जारी की गई है.
कैदियों ने जेल में घटिया दर्जे का भोजन-पानी मिलने की शिकायत की है. उनकी याचिका के अनुसार जेल में सीसीटीवी इस तरह लगाए गए है कि, वहां से वो स्थल कवर नहीं होते जहां भारी भ्रष्टाचार होता है. शिकायतकर्ता के अनुसार जेल में मनुष्य के रहने के लिए स्थिति दयनीय है. न तो पीने के लिए साफ पानी है, न खाने योग्य भोजन है. शौचालय भी गंदे है जिससे बीमारियों का खतरा है. कैदी ने हाईकोर्ट से न्यायायिक अधिकारियों की जांच समिति बनाकर विस्तृत जांच की प्रार्थना की है. न्यायालय के मित्र ने पूरे प्रकरण की जांच जेल महानिरीक्षक से कराने का आदेश देने की गुजारिश कोर्ट से की है.

Related Articles

Back to top button