अमरावतीमुख्य समाचार

पोलियो टीकाकरण को योग्य नियोजन करें

निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे ने दी जानकारी

अमरावती/दि.१२- कोरोना टीकाकरण के चलते पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. जल्द ही तिथि की घोषणा की जाएगी. शून्य से पांच आयू समूह के प्रत्येक बच्चे को पोलियो का डोज पिलाया जाएगा. जिले में १ लाख ७२ हजार ४३० बच्चों का टीकाकरण होगा. टीकाकरण मुहिम में एक भी बालक वंचित ना रहे, इसके लिए परिपूर्ण नियोजन करने के निर्देश निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे ने दिए. अभियान की पूर्व तैयारियों की समीक्षा लेने के लिए उपजिलाधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला शल्यचिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, महिला व बालविकास अधिकारी प्रशांत थोरात, इंडियन मेडिकल एसोसिएशनचे अध्यक्ष डॉ. अनिल रोहणकर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
मुहिम के तहत बूथ एक्टीविटी द्वारा ग्रामीण इलाकों में 1 लाख 35 हजार 352 व शहरी इलाकों में 37 हजार 78 कुल 1 लाख 72 हजार 430 बच्चों का टीकाकरण होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में 1 हजार 763 व शहरी इलाकों में 200 कुल 1963 बूथ रहेंगे. यहां पर जिले के ४ हजार ८३० स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा. मुहिम के तहत ग्रामीण इलाकों में ४ लाख २१ हजार ५८५ व शहरी इलाके के ८४ हजार ६३५ कुल ५ लाख ६ हजार २२० गृहभेंट का नियोजन किया गया है.
जिले के ग्रामीण इलाकों में १५४ व नागरी क्षेत्रों में ७५ कुल २२९ मोबाईल टीमें तैयार की गई है. इसके अलावा १०४ सुपरवायजर टीम के साथ रहेंगे. हाई रिस्क एरिया के लिए १९७ टीमें तैयार की गई है. जिलास्तरीय प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. तहसील व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रस्तरीय प्रशिक्षण भी पूरा किया जा रहा है, यह जानकारी डॉ. निकम ने दी. जिले में विविध सार्वजनिक उपक्रम चलाकर टीकाकरण को सफल बनाने की सूचनाएं दी गई है. गांव में जन्म लेनेवाले प्रत्येक नवजात शिशूओं की जानकारी इक_ा करने के संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सूचना दी गई है. जिले में १४ हजार ५४८ टीका कुपी, १४२३ कॅरियर, ५ हजार ५८८ आईसपैक, पंजीयन हेतू आवश्यक मार्कर पेन आदि सामग्री उपलब्ध करायी गयी है.

Back to top button