-
मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को भेजा निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – राज्य में शुरु कोरोना प्रतिबंधात्मक टीका अभियान में दिव्यांगों का समावेश कर उनके टीकाकरण के लिए विशेष प्रावधान करना जरुरी है. दिव्यांगों की रोगप्रतिकारक शक्ति आम लोगों की तुलना में कम होती है. टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने के लिए नागरिकों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं तो इस भीड में सोशल डिस्टेसिंग की भी धज्जियां उठाई जा रही है. ऐसे में टीकाकरण की प्रतीक्षा कर रहे दिव्यांगों को भी कोरोना का संक्रमण होने की संभावना बढ गई है. इसलिए दिव्यांगों के टीकाकरण के लिए विशेष प्रावधान करने की मांग विडा संगठन की ओर से अध्यक्ष प्रितेशकुमार वाघमारे ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को ई-मेल के जरिये भेजे गए निवेदन से की गई है.
निवेदन में बताया गया है कि दिव्यांगों को वे जहां रहते है उस गांव से टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाना और वहां से लौटना मुश्किल साबित होता है. इसलिए दिव्यांगों के लिए प्रशासन ने वेबसाइड पर ऑनलाइन नाम पंजीबध्द कर टीकाकरण जिस गांव में रहते है वहां की ग्रामपंचायत के माध्यम से करवाना चाहिए. इसके अलावा टीकाकरण केंद्र पर दिव्यांगों को टीका लगवाने के लिए स्वतंत्र कक्ष स्थापित किया जाए, दिव्यांगों का टीकाकरण करवा लेना आवश्यक रहने से प्रशासन की ओर से दिव्यांगों के टीकाकरण हेतू गंभीरता लेने की मांग की गई है. वीडा संगठन की ओर से प्रितेशकुमार वाघमारे व्दारा दिये गए निवेदन को जिलाधिकारी शैलेश नवाल की ओर से निवासी उपजिलाधिकारी नितीन व्यवहारे ने स्वीकार किया.