मालवीयाज् फूड हब हुआ जनता की सेवा में समर्पित
पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के हस्ते हुआ उद्घाटन
-
एक ही स्थान पर एक से बढकर एक लजीज व्यंजन
-
पार्टी व मीटिंग के लिए एसी हॉल भी
-
हट्स, गार्डन व चिल्ड्रन पार्क के साथ सेल्फी पाँईट भी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – स्थानीय मालवीय बिल्डर्स एन्ड एसोसिएट्स व्दारा पीआर पोटे कॉलेज के पास कठोरा रोड पर स्थापित अपनी तरह का एक अनुठा मालवीयाज् फूड हब हाल ही में शानदार उद्घाटन समारोह के साथ जनता को समर्पित किया गया. मालवीयाज् फूड हब का शुभारंभ रविवार 7 फरवरी को जिले के पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के हस्ते किया गया. इस अवसर पर राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, विधायक बलवंत वानखडे, जिप के स्वास्थ्य सभापति बालासाहेब हिंगणीकर, कांचन गुप्ता, अरुण गुप्ता आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
मालवीयाज् फूड हब की विशेषता यह है कि यहां एक ही स्थान पर इंडियन, साउथ इंडियन, चायनीज, चाट, पाव-भाजी, फास्ट फूड, तवा पुलाव, वेज बिरियानी, स्पेशल मिसल तथा चाय व ठंडे के साथ ही नॉनवेज में वर्हाडी, तंदूर, शॉरमा, कोकण स्पेशल तथा अंडा व बिरियानी आदि एक से बढकर एक लजीज व्यंजन उपलब्ध है. इसके साथ ही मालवीयाज् फूड हब में पार्टी व मीटिंग के लिए एसी हॉल की भी व्यवस्था तथा हट्स, गार्डन व चिल्डे्रन पार्क के साथ सेल्फी पाँईट भी यहां आकर्षण बन रहे है. साथ ही यहां पर किटी पार्टी, बीसी पार्टी, बर्थडे पार्टी तथा मीटिंग के लिए एसी हॉल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. इस आशय की जानकारी देते हुए मालवीयाज् फूड हब के संचालक सुरेश मालवीय, करण मालवीय, व्यवस्थापक मनस्वी चौधरी आदि ने बताया कि कठोरा मार्ग पर जनता की सेवा में समर्पित हुए अपनी तरह के अनुठे मालवीयाज् फूड हब को पारिवारिक आनंद की दृष्टि से बनाया गया है और यहां पर आने वाल हर एक व्यक्ति अपने परिवार व मित्रों के साथ क्वालिटी टाईम बिता सकता है, इस तरह का पूरा ख्याल रखा गया है. सुरेश मालवीय, करण मालवीय तथा मालवीय परिवार ने सभी शहर वासियों से मालवीयाज् फूड हब को भेंट देने का निवेदन भी किया है.