अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बिग बी से मिली ममता बैनर्जी

कलकत्ता आने का न्यौता

मुंबई/दि.31- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के घर जाकर पूरे बच्चन परिवार से मुलाकात की. बैनर्जी ने अमिताभ को राखी बांधी. उन्हें सहपरिवार कोलकाता आने का निमंत्रण दिया. अमिताभ ने अपना करियर कोलकाता आकाशवाणी से शुरु किया था. बैनर्जी ने कहा कि अमिताभ हमारे लिए भारतरत्न हैं. मेरे हाथ में रहता तो मैं एक मिनट में उन्हें भारतरत्न दे देती. वालीवुड के महानायक को भारतरत्न सम्मान देने की मांग उन्होंने कर डाली.

Back to top button