अमरावतीमुख्य समाचार

युवक को लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

भुतेश्वर चौक पर हुई थी घटना

  •  इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२९- कुछ दिन पूर्व पुलिस पटेल के लडके की मोटरसाइकिल रोककर तीन आरोपियों ने बेदम पिटाई करते हुए मोबाइल समेत 4 हजार 400 रुपए लूट लिये थे. इस मामले में पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, परंतु मुख्य शातिर आरोपी फरार था. पुलिस ने तिसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. यह घटना राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के भुतेश्वर चौक पर घटी थी.
खंडू किसन जाधव (30, जोडमोड) यह गिरफ्तार किये गए लूटेरे आरोपी का नाम है. राजापेठ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पुलिस पटेल का पुत्र विनय हनुमान सोलंके 19 अक्तूबर की रात गांधी चौक से रवि नगर के अपने घर जा रहा था. इस समय तीन आरोपियों ने भुतेश्वर चौक पर बीच रास्ते विनय को रोका. इसके बाद विनय की बेदम पिटाई की और विनय के पास से एक मोबाइल और 4 हजार 400 रुपए छिनकर तीनों भाग गए, इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 394, 34 के तहत अपराध दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने सरगर्मी से आरोपियों की तलाश शुुरु की, दूसरे दिन तडके ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी, परंतु आरोपी खंडू जाधव तब से पुलिस के साथ आंखमिचौली खेलते हुए फरारी काट रहा था. आखिर आज पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी खंडू जाधव को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई राजापेठ डीबी स्क्वॉड के एपीआई योगेश इंगले, काँस्टेबल रंगराव जाधव, फिरोज खान, निलेश गुल्हाणे, दिनेश भीसे, राजेश गुरेले, दिपक श्रीवास की टीम ने की.

 

Related Articles

Back to top button