अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

प्रेमिका के सामने थप्पड मारा तो मां-बाप को मार डाला

नागपुर के डबल मर्डरकांड में हुआ नया खुलासा

* उत्कर्ष ने बतायी माता-पिता को मारने की असली वजह
नागपुर/दि.2 – स्थानीय कपील नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित डबल मर्डरकांड में एक अनोखा ट्विस्ट आया है. जिसके मुताबिक माता-पिता की हत्या में धरे गये आरोपी बेटे उत्कर्ष लीलाधर डाखोले ने पुलिस को बताया कि, उसका अपनी कक्षा में पढने वाली एक छात्रा के साथ विगत 4 वर्षों से प्रेेम संबंध था और वे दोनों प्रेम विवाह करना चाहते थे, जिसके चलते उत्कर्ष ने अपनी प्रेमिका को अपने घर बुलाकर अपने माता-पिता से मिलवाया था. उस समय मां ने साफ मना कर दिया था और पिता लीलाधर डाखोले ने उत्कर्ष को उसकी प्रेमिका के सामने ही तमाचा मारा था. जिसकी वजह से उत्कर्ष के मन में अपने पिता को लेकर गुस्सा भरा हुआ था और इसी वजह के चलते उत्कर्ष ने अपने माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया. इस जानकारी के सामने आते ही हर कोई हैरत में है.
बता दें कि, इंजिनियरिंग कॉलेज का छात्र रहने वाले उत्कर्ष डाखोले को शराब व ड्रग्ज के सेवन की लत थी. जिसने अपने पिता लीलाधर डाखोेले को चाकू मारकर और अपनी मां अरुणा डाखोले को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था. साथ ही अपने कृत्य को छिपाने के लिए वह अपनी बहन को लेकर अपने चाचा के यहां रहने चला गया था. जिसके बाद 4 दिन बीत जाने पर जब डाखोले परिवार के घर से दुर्गंध उठनी शुरु हुई, तब कही जाकर इस मामले का खुलासा हुआ. विशेष यह था कि, उत्कर्ष ने इस घटना को आत्महत्या का मामला बताने हेतु अपने पिता के मोबाइल में एक संदेश भी पहले से टाइप करके रखा था. जिसके चलते पुलिस को भी शुरुआत में यह आत्महत्या का ही मामला महसूस हुआ था. लेकिन जांच के दौरान संदेह होने पर जब पुलिस ने पडताल की, तो मामले की असलियत उजागर हुई.

Back to top button