बाजार परवाना को लेकर मनपा पूरी तरह सख्त, कडी कार्रवाई होगी
निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने ली ‘मंडल‘ में छपी खबर की दखल
-
कहा : हर एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान व आस्थापना को बाजार परवाना की अनुमति लेनी होगी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – अमरावती मनपा (Amravati Manpa) क्षेत्र में व्यापार व व्यवसाय करनेवाले हर एक व्यापारिक प्रतिष्ठान व व्यावसायिक आस्थापना सहित सेवा प्रदाताओं के लिए मनपा के बाजार परवाना विभाग से लाईसेन्स प्राप्त करना आवश्यक रहने के बावजूद ७५ फीसदी से अधिक प्रतिष्ठानों, आस्थापनाओं व सेवा प्रदाताओं के पास यह लाईसेन्स नहीं है. इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल द्वारा विगत २९ अगस्त व १ सितंबर को सिलसिलेवार समाचार प्रकाशित किये गये. जिसकी स्थानीय मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे द्वारा गंभीरतापूर्वक दखल ली गयी है. साथ ही कहा गया है कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में व्यापार व व्यवसाय करनेवाले प्रतिष्ठानों, आस्थापनाओं व सेवा प्रदाताओें को अनिवार्य तौर पर बाजार परवाना लाईसेन्स निकालना चाहिए. एक माह के भीतर मनपा द्वारा इस विषय को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जायेगा और जिनके पास बाजार परवाना लाईसेन्स नहीं होंगे, उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी. इस विषय को लेकर दैनिक अमरावती मंडल के साथ विशेष तौर पर चर्चा करते हुए निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि, शहर में ७५ फीसदी से अधिक व्यवसायियों व सेवा प्रदाताओं के पास बाजार परवाना का लाईसेन्स नहीं होना अपने आप में बेहद गंभीर बात है. इतनी बडी संख्या में बिना लाईसेन्स व्यापार व व्यवसाय कैसे चल रहे है, इस बात की भी जांच की जायेगी. साथ ही हर एक व्यवसायी व सेवा प्रदाता के पास बाजार परवाना लाईसेन्स हो, इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा.
हर एक होम आयसोलेट मरीज की हो रही निगरानी
इस बातचीत के दौरान जब निगमायुक्त प्रशांत रोडे(Corporal Prashant Rhode) का ध्यान इस ओर दिलाया गया कि, इन दिनों एसिम्टोमैटिक कोरोना पॉजीटिव पाये गये कई मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा जा रहा है, लेकिन ऐसे कई मरीज आयसोलेशन में रहने की बजाय बाहर घुम रहे है, ऐसी शिकायतें मिल रही है. तो निगमायुक्त रोडे का कहना रहा कि, फिलहाल तक उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं पहुंची है और वैसे भी होम आयसोलेट किये गये सभी मरीजों की मनपा के स्वास्थ्य विभाग पथक में शामिल डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य निगरानी व जांच लगातार की जा रही है. जिसके तहत अब तक होम आयसोलेशन में रखा गया कोई भी मरीज अपने घर से नदारद नहीं पाया गया है. निगमायुक्त रोडे के मुताबिक लोगोें में अब कोरोना संक्रमण को लेकर काफी जागरूकता आ गयी है और लोगबाग आयसोलेशन व कोरोंटाईन संबंधी नियमों का पालन करने लगे है.
निजी कोविड अस्पतालों की व्यवस्था व बिलों पर पूरी नजर
इस बातचीत के दौरान शहर के कुछ निजी कोविड अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्था तथा मरीजों से वसूले जा रहे भारीभरकम बिलों के संदर्भ में मिल रही शिकायतों को लेकर सवाल पूछे जाने पर निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि, सभी निजी कोविड अस्पतालों पर स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे का पूरा ध्यान है और निजी कोविड अस्पतालों द्वारा मरीजों को दिये जानेवाले बिलों का ऑडिट भी करवाया जा रहा है. इसमें फिलहाल तक कही कोई गडबडी नहीं पायी गयी है, लेकिन फिर भी यदि किसी व्यक्ति के पास इस विषय को लेकर कोई शिकायत है, तो वे निसंकोच अपनी शिकायत से प्रशासन को अवगत करा सकते है.