ब्लिस इवेंट का एक अनूठा आयोजन
-
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर ऑनलाईन परिवार नृत्य स्पर्धा
-
नि:शुल्क स्पर्धा में अनेकों आकर्षक पुरस्कार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – इस समय लॉकडाउन एवं कोविड संक्रमण के खतरे की वजह से हर कोई अपने-अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर है. हालांकि इस दौरान कई लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करने और कुछ नया सीखने में समय व्यतित किया है. वहीं कुछ लोगोें ने इस दौरान अपनों को खो दिया है. ऐसे में कुल मिलाकर इस समय को मानसिक स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद विपरित समय कहा जा सकता है. अत: सभी लोगों को सकारात्मक सोच के साथ तंदुरूस्त एवं खुश रहना बेहद जरूरी है. इस बात के मद्देनजर ब्लिस इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर 15 से 16 मई तक ‘जरा नच के दिखा’ शीर्षक से ऑनलाईन परिवार नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है.
अपनी तरह के अनूठे इस इवेंट में सभी के लिए प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क है और इसमें ढेरों आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेंगे. इस स्पर्धा में शामिल होने हेतु अपने परिवार के साथ नृत्य का वीडियो और दो फैमिली फोटो वॉटसऍप पर भेजना होगा. साथ ही इस बात का भी खयाल रखना होगा कि, नृत्य का वीडियो पांच मिनट से अधिक का न हो. 15 व 16 मई को होनेवाली इस स्पर्धा में 3001 रूपये का प्रथम पुरस्कार, 2001 रूपये का द्वितीय पुरस्कार तथा 1001 रूपये का तृतीय पुरस्कार देने के साथ ही स्पर्धकों को प्रमाणपत्र भी दिये जायेंगे. उक्ताशय की जानकारी देते हुए इस स्पर्धा की आयोजक भारती प्रितम कलसकर, भारती अजय दातेराव, अंकिता संतोष विश्वकर्मा, लीना दिलीप वासनिक तथा माधव अवि काले द्वारा सभी से इस स्पर्धा में शामिल होने का आवाहन किया गया है.
-
इन वाटसऍप नंबरों पर भेजे जा सकते है वीडियोज
7387677585
7020484067
9422955522
8007235156
7498667358