जब डीसीपी विक्रम साली ने शहर में साइकिल पर लगाई गश्त
अपने टीम के साथ साइकिल पर सवार होकर कई थाना क्षेत्रों का किया दौरा
* पठान चौक पर हाजी इरफान ने किया डीसीपी साली का सत्कार
अमरावती/दि.28 – बीती रात 12 बजे के आसपास शहर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली अपने कुछ सहयोगियों के साथ साइकिल पर सवार होकर शहर में गश्त लगाने निकले. किसी साइकिल रेसर की तरह लाइफ गार्ड व हेल्मेट पहनकर साइकिल चलाते हुए शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा करने वाले डीसीपी विक्रम साली को पहली नजर में कोई पहचान ही नहीं पाया कि, वे शहर के आला पुलिस अधिकारी है. परंतु जब वे अपनी टीम के साथ अलग-अलग पुलिस थानों में पहुंचे, तो संबंधित थाने के अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंप मच गया. चूंकि इस समय मुस्लिम समाज बंधुओं का रमजान माह चल रहा है. ऐसे में नागपुरी गेट पुलिस थाने को विझिट देने के बाद डीसीपी विक्रम साली बंदोबस्त का जायजा देने हेतु अपने टीम के साथ यहां से थोडा आगे पठान चौक पर पहुंचे. इस समय तक उनकी आमद को लेकर पठान चौक परिसर में जानकारी मिल चुकी थी. ऐसे में साइकिल पर सवार पुलिस उपायुक्त को देखने के लिए पठान चौक पर परिसरवासियों का अच्छा खासा हुजूम इकठ्ठा हो गया था. वहीं हाजी इरफान खान बिल्डर ने पठान चौक पर डीसीपी विक्रम साली की अगुवानी करते हुए उनका सत्कार किया.
इस समय हाजी इरफान ने माहे रमजान के दौरान शहर पुलिस आयुक्तालय द्बारा किए गए बेहतरीन इंतजामों की तारीफ करते हुए कहा कि, पुलिस द्बारा किए गए नियोजन के चलते अफ्तारी के वक्त रोजादारों को काफी आसानी हो रही है और माहे रमजान बडे ही शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ रहा है. पठान चौक पर उपस्थितों के साथ संवाद साधते हुए डीसीपी विक्रम साली व उनके टीम में शामिल सदस्यों ने सभी को माहे रमजान की मुबारक बाद भी दी और इसके पश्चात साइकिल पर सवार डीसीपी विक्रम साली का काफीला शहर के अन्य इलाकों का दौरा करने हेतु आगे बढ गया.