अमरावतीमुख्य समाचार

कठोरा बु. ग्रामपंचायत का अनोखा उपक्रम

गांव के सैनिकों का घर टैक्स माफ

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 22 – देश के लिए जान की बाजी लगाकर किसी प्रकार की परवाह न करते हुए निस्वार्थ रुप से देश की रक्षा करने वाले और उनके व्दारा किये गए देश सेवा का विचार करते हुए गांव के सभी सैनिकों को भावनिक राहत देने व उनका मनोबल बढाकर उन्हें उचित सम्मान देने के लिए अमरावती तहसील के कठोरा बु. ग्रामपंचायत ने घरटैक्स माफ करने का प्रस्ताव हाल ही में 16 अप्रैल को हुई महावारी सभा में लिया. अमरावती तहसील के कठोरा बु. ग्रामपंचायत कृषि उत्पन्न बाजार समिति के पूर्व सभापति विलास महल्ले व खरीदी विक्री के अध्यक्ष प्रशांत कालबांडे के नेतृत्व में अपना बहुमत सिध्द कर ग्रामपंचायत ताबे में ली और ग्रामपंचायत व्दारा गांव में अनेक मुद्दों की पूर्ण योजना अमल में लाना शुरु की. इसी के एक हिस्से के तहत गांव के फिलहाल सीमा पर तैनात रहने वाले सैनिकों का घर टैक्स माफ किया गया. इस समय कठोरा बु. के सरपंच मंगेश महल्ले, उपसरपंच संगीता भालेराव, सदस्य विनोद भालेराव, प्रवीण अलसपुरे, गजेंद्र कालबांडे, जया कालबांडे, प्रतिभा ठाकरे, अर्चना निमकर, राम खंडार, खडसे, तंतरपाले, ग्रामसेवक वंदना गोपाले, ग्रामपंचायत कर्मचारी राजू खडसे, इंगोले, नंदकुमार देशमुख, उमेश खडसे, वैभव सोनोने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button