अमरावतीमुख्य समाचार

मंडी चुनाव का रंग चढा, इंगोले, अटल ने भरा नामांकन

इंगोले के साथ बडा तामझाम, पंचमुखी के दर्शन

अमरावती/दि.31- अमरावती फसल मंडी संचालक मंडल के चुनाव का रंग अब जम रहा है. आगामी 28 अप्रैल को होने जा रहे प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में आज अडते-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से दो महत्वपूर्ण नामांकन प्रमोद इंगोले तथा सतीश अटल के दायर हुए. इंगोले ने पंचमुखी हनुमान के दर्शन के बाद नामांकन सभा ली. अटल के साथ भी बडी संख्या में समर्थक, अडते व्यापारी थे.
* विलास इंगोले ने किया संबोधन
इंगोले की नामांकन सभा में 5 वर्ष के संचालक कार्यकाल का ब्यौरा उन्होंने दिया. उसी प्रकार पूर्व महापौर विलास इंगोलेे ने भी सभा में मार्गदर्शन किया. इस समय शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, पंजाबराव बैंक के संचालक राजेंद्र महल्ले, संजय शिरभाते सहित कई प्रमुख नाम उपस्थित थे. प्रमोद इंगोले को दोबारा विजयी बनाने का संकल्प किया गया. फल अडते असो. के अध्यक्ष आरीफ भाई मंसूरी, सचिव सुदेश दातेराव, सब्जी असो. के अध्यक्ष सुभाष बिजवे, सचिव रमेश ठाकुर, विजय शिरभाते, राजू इंगोले, गजानन वानखेडे, संजय ठाकरे, श्रीप्रकाश झंवर, राजकिशोर दायमा, बिस्मिल्ला खां, रफीकभाई चीकूवाले, नरेंद्र साबले, मधु करवा, कैलाश जोशी, सादिक भाई, आरीफ भाई, हरिशसेठ शुक्लानी, अताउल्ला खां, हरिश जेठानी, साबिर भाई, संजय बाहेकर, रामू सेठ आहूजा, हरिश खारकर, फल असो., भाजीपाला असो. कापूस बाजार असो. के सभी पदाधिकारी, अडते, दलाल, व्यापारी उपस्थित थे.

* अटल का जोशखरोश से पर्चा दाखिल
फसल मंडी के संचालक रहे सतीश अटल पुन: मैदान में उतरे हैं. उन्होंने भी सैकडों समर्थकों के साथ टू-व्हीलर रैली निकालकर उत्साह से नामांकन दाखिल किया. मंडी के अनेक वरिष्ठ व्यापारी, अडते, दलाल ने अटल को विजयी भव का आशीर्वाद दिया. उनके संग नामांकन के समय सैकडों की संख्या में युवा कार्यकर्ता रहे. जो असल में मंडी के ही अडते, दलाल, व्यापारी हैं.

Related Articles

Back to top button