अमरावतीमुख्य समाचार

महिला के गले से मंगलसूत्र झपटा

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की घटना

  • आला अधिकारियों ने दी फ्रेजरपुरा थाने में भेंट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – आयुक्तालय क्षेत्र में इन दिनों चेन स्नैचिंग की घटनाएं तेजी से सामने आ रही है. चेन स्नैचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने स्थानीय अपराध शाखा की टीम को भी शहर के प्रत्येक इलाकों में गश्त लगाने के निर्देश दिये है. बावजूद इसके चेन स्नेैचर पुलिस की आँखों में धुल झोंकते हुए चेन स्नेैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे है. इसी तरह की चेन स्नेचिंग की घटना फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले विजया कॉलोनी परिसर में मंगलवार की शाम 6.30 बजे के करीब सामने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार विजय कॉलोनी में रहने वाली सुनंदा कडू मंगलवार की शाम 6.30 बजे के करीब पैदल बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्थित चप्पल की दुकान से बैग दुरुस्त कर अपनी सहेली प्रज्ञा महल्ले के साथ विजय कॉलोनी लौट रही थी. इस समय रिमांड होम परिसर में प्रज्ञा महल्ले अपने घर चली गई और सुनंदा कडू अकेली ही घर की दिशा में पैदल जा रही थी. तभी देशमुख के घर के सामने काले रंग की दुपहिया पर आये युवक ने सुनंदा कडू के गले से मंगलसूत्र झपट लिया और फरार हो गया. सुनंदा कडू ने बताया कि दुपहिया सवार ने काले रंग का शर्ट व केसरी रंग का दुपट्टा चेहरे पर बांधा था. मंगलसूत्र चोरी जाने के बाद हल्लाबोल करने के बाद आसपास के लोग दौड आये. इस समय लोगों ने तुरंत पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही. जिसके बाद सुनंदा कडू ने फे्रजरपुरा थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. अज्ञात दुपहिया सवार ने महिला के गले से लगभग 5 ग्राम का 16 हजार 500 रुपए मूल्य का मंगलसूत्र झपटकर फरार होने की शिकायत दर्ज कराई. यह खबर मिलते ही डीसीपी मकानदार, एसीपी पूनम पाटील, क्राईम ब्रांच के पीआई अर्जुन ठोसरे ने फ्रेजरपुरा थाने को भेंट देकर जांच पडताल की.

 

Related Articles

Back to top button