बुलढाणामुख्य समाचार

11 हजार रूपये के लिए अस्पताल ने छिना मंगलसूत्र

बुलडाणा के अस्पताल में हुई सनसनीखेज घटना

बुलडाणा/प्रतिनिधि दि.23 – कोरोना महामारी के संकट में कुछ निजी अस्पताल मरीजों के रिश्तेदारों को लूट रहे है. ऐसी अनेकों घटनाएं सामने आयी है. यह सभी घटनाएं ताजी रहते समय ही बुलडाणा के खामगांव में सनसनीखेज घटना सामने आयी है. बिल में 11 हजार रूपये कम पड रहे थे, इस कारण अस्पताल प्रशासन ने सीधे मरीज की पत्नी का मंगलसूत्र छिन लिया है. जब तक 11 हजार रूपये नहीं देंगे, तब तक मंगलसूत्र नहीं देंगे और मरीज को भी डिस्चार्ज नहीं देंगे. इस तरह की सख्त ताकीद अस्पताल ने मरीज के रिश्तेदारों को दी. आखिर मरीज की पत्नी को अपने गले से मंगलसूत्र निकालकर अस्पताल प्रशासन को देना पडा.

Back to top button