अमरावतीमुख्य समाचार

मंगरूल दस्तगीर में कार सहित देशी शराब की पेटियां की जब्त

१ लाख रुपयों का माल जब्त

धामणगांवरेलवे/दि.१०- स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा की टीम और मंगरूल दस्तगीर पुलिस ने सोनेगांव फाटे पर नाकाबंदी कर कार से देशी शराब की पेटियां ले जाते हुए शराब विक्रेता को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए युवक का नाम धामणगांव रेलवे निवासी पवन ठाकरे बताया गया है. उसके पास से पुलिस ने कार, १४ देशी शराब की पेटियों सहित १ लाख ६२ हजार ६८० रुपयों का माल जब्त किया. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस की गश्त को बढ़ा दिया गया है. ग्रामीण अपराध शाखा की टीम लगातार ग्रामीण इलाकों में गश्त लगाकर अवैध व्यवसायों पर अंकुश लगाने का काम कर रही है. ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को सूचना मिली थी कि धामणगांव रेलवे निवासी पवन ठाकरे मारूती सुजुकी कंपनी की अल्टो कार से देशी शराब की १४ पेटियां भरकर ले जा रहा है. यह जानकारी मिलते ही सोनेगांव फाटा परिसर में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस टीम ने नाकाबंदी करते हुए देशी शराब की १४ पेटियां मूल्य ३७ हजार ६८० रुपए व एक मारूती सुजुकी कंपनी की अल्टो कार मूल्य १ लाख २५ हजार कुल १ लाख ६२ हजार ६८० रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में एपीआई अजय आकरे, सुनील महात्मे, सैय्यद अजमत, स्वपनिल तंवर, योगेश सांबारे, मंगेश लकडे ने की.

Related Articles

Back to top button