मनोज राठी कोर्ट ऑफ द टेबल पुरस्कार से सम्मानित
पहली बार जिले को मिला अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – शहर के बीमा अभिकर्ता मनोज राठी को अंर्तराष्ट्रीय स्तर के कोर्ट ऑफ द टेबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अमरावती जिले को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार यह सम्मान मिला है. १९२७ में स्थापति जागतिक प्रोफेशन बीमा प्रतिनिधियों की संस्था मीलियन डॉलर रांउटेबल संस्था द्वारा विश्वभर में बीमा प्रतिनिधियों को तीन श्रेणियों में सम्मानित करती है. अमरावती जिले में एलआयसी की स्थापना के पश्चात पहली बार यह पुरस्कार बीमा अभिकर्ता मनोज राठी को दिया गया है. मनोज राठी ने अपने कार्य की शुरुआत ९ सितंबर २००४ से की थी. अपनी मेहनत और लगन के चलते उन्होंने यह सम्मान प्राप्त किया. यह जिले के बीमा अभिकर्ताओं के लिए गौरव की बात है.
मनोज राठी की इस उपलब्धी पर भारतीय जीवन बीमा निगम अमरावती मंडल कार्यालय के डिवीजनल मेनेजर सुजय दत्ता ने उन्हें विशेष रुप से सम्मानित किया. और कहा कि कोरोना काल में इतनी बडी उपलब्धी प्राप्त करना यह मनोज राठी के दृंढ मनोबल एवं इच्छा शक्ति के कारण ही हो पाया है. इस किर्तिमान से एलआयसी परिवार ही नहीं बल्कि संपूर्ण अमरावती जिलावासियों को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर गौरान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ है. इस समय मार्केटिंग मेजनेजर लक्ष्मण वाघमारे, ने भी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए मनोज राठी की प्रशंसा की. इस अवसर पर संजय अनासाने,गाडगे नगर शाखा के ब्रांच मेनेजर सुभाष ठाकरे, अस्टिंड ब्रांच मेनेजर किशोर बन्सेशकर, राजेंद्र खडसे उपस्थित थे.