अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा प्रशासन ने तेज कर दी कार्रवाई

बगैर मास्क सफर करनेवाले यात्रियों से भी वसूला जा रहा जुर्माना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – कोरोना महामारी को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन की ओर से त्रिसूत्री का पालन करने के आदेश दिये गये है. बावजूद इसके लोगों द्वारा आदेशोें का पालन नहीं किया जो रहा है. जिसके चलते अब प्रशासन की ओर से कठोर कदम उठाते हुए दंडात्मक कार्रवाई करना आरंभ किया गया है. शुक्रवार को मनपा की टीम ने बस स्टॉप परिसर में बगैेर मास्क के घुमनेवाले यात्रियोें पर कार्रवाई करते हुए 200-200 रूपये का जुर्मानो वसूला. यहीं नहीं तो एसटी के चालक और कंडक्टर पर भी दंडात्मक कार्रवाई की गई.
यहां बता दें कि, शहर सहित जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रहा है. जिसके चलते अब प्रशासन की ओर से कडे कदम उठाये जा रहे है. स्थानीय बस स्टॉप परिसर में नियमोें की धज्जियां यात्रियों द्वारा उडायी जा रही है, इस बारे में मनपा प्रशासन को जानकारी मिलते ही मनपा की विशेष टीम बस स्टॉप परिसर पहुंची. यहां पर बस में सफर कर रहे यात्रियोें के साथ ही बस स्टॉप ेपरिसर में घुमनेवाले ज्यादातर लोगोें के चेहरे पर मास्क नहीं दिखाई दिये. जिसके बाद जिनको पकडकर जुर्माना वसूला गया. इसी तरह बस स्टॉप परिसर में सोशल डिस्टंसिंग को भी पालन नहीं किया जा रहा था. यहां बता देें कि बस स्टॉप में बाहरी बस की एंट्री होने पर पहले बस को सैनिटाईज किया जाता था. लेकिन अब रापनि भी अपने इस नियम को भुला चुकी है. लेकिन अब कार्रवाई के बाद बस को भी सैनिटाईज करने की प्रक्रियो आरंभ की गई है.

Related Articles

Back to top button