अमरावतीमुख्य समाचार
मनपा प्रशासन नजर आ रही एक्टीव मोड में
अमरावती/दि.१७ – अमरावती शहर में तेजी से बढ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मनपा प्रशासन पूरी तरह से एक्टीव मोड पर काम कर रही है. बेवजह घर से बाहर निकलनेवाले लोगों के खिलाफ मनपा प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई कर रही है. शनिवार को शहर के चित्रा चौक में मनपा की टीम ने दो लोगों को पकडा. इन दोनों लोगों ने मास्क नहीं पहना था. जब दोनों को पकडा गया तो उन्होंने टेस्ट नहीं करने और पेनाल्टी नहीं भरने की बात कही. जिसके बाद उनको हिरासत में लिया गया. इसी तरह मनपा के बाजार परवाना विभाग ने शनिवार को इर्विन चौक स्थित मथुरा फैमिली रेस्टारेंट को सील करने की कार्रवाई की. यह कार्रवाई बाजार व लाईसेंस विभाग के अधीक्षक उदय चव्हाण व पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व में बाजार लाईसेंस विभाग के निरीक्षक आनंद काशिकर, अमर सिरवाणी, सागर आठोर की टीम ने की.