मुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर के मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे का तबादला

राधाकृष्णन बी. बने आयुक्त

नागपुर/२६- नागपुर मनपा (MANPA) आयुक्त तुकाराम मुंढे (Tukaram Munde) की बुधवार को राज्य सरकार ने तबादला कर दिया है. मुंढे को राज्य सरकार के जल जीवन प्राधिकरण सदस्य सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं नागपुर मनपा आयुक्त के रूप में राधाकृष्णन बी. की नियुक्ति की गई है.
यहां बता दें कि तुकाराम मुंढे को मंगलवार को कोरोना (Corona) का संक्रमण हुआ है. फिलहाल मुंढे होम क्वारेंटाईन है. वे होम क्वारेंटाईन रहने पर भी उनका तबादला राज्य सरकार की ओर से किए जाने से हैरत जतायी जा रही है. मुंढे के जगह नियुक्त किए गए राधाकृष्णन बी शीघ्र की अपना पदभार संभालेंगे.

Back to top button