मनपा आयुक्त ने लिया विलासनगर केन्द्र का जायजा
आरटी पीसीआर टेस्ट विलासनगर स्कूल केन्द्र में शुरू
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – विलासनगर के मनपा की १७ नंबर स्कूल का मुआयना मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे (Prashant Rhode) ने शुक्रवार को किया. यहां पर कोविड जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट सेंटर शुरू किया गया है. इस सेंटर में आवश्यक रहनेवाले संपूर्ण पहलूओं को यहां पर उपलब्ध कराया गया है. इस सेंटर पर लक्षण बाधित व्यक्तियों को उचित सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. इस सेंटर से जांच की प्रक्रिया गतिमान होगी और नागरिको को इसका फायदा होगा. इस सेंटर के कर्मचारियों द्वारा यहां पर आनेवाले व्यक्तियों को योग्य मार्गदर्शन करने की सूचनाएं भी दी. इस जांच से १५ से २० मिनिट में मरीज पॉजिटीव होने की जांच पता चलती है.
इसके अलावा जांच निगेटिव होने पर आरटीपीसी आर करना अपेक्षित है. पॉजिटीव रिपोर्ट जल्द मिलने से संबंधित मरीज को जल्द से जल्द मेडिकल उपचार मिल रहा है. कंटेनमेंट टॉमीनाटेड (Containment Tomatinated) और हॉटस्पॉट के आयएलआय (ILI) के अलावा सारी केर मरीजो व कोमोर बायोडिटी के मरीजों को इसका लाभ हो रहा है. आयसोलेशन अस्पताल में नोडल अधिकारी के रूप में वैद्यकीय अधिकारी डॉ. देवेन्द्र गुल्हाने की नियुक्ति की गई है. वहीं विलासनगर सेंटर पर नोडल अधिकारी के रूप में डॉ.संदीप पाटबाघे की नियुकित की गई है. इस समय वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल काले, डॉ. देवेन्द्र गुल्हाने, डॉ.जयश्री नांदुरकर, डॉ.फिरोज खान, डॉ. शारदा टेकाडे आदि मौजूद थे.