अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में मनपा का भी कोविड अस्पताल बनेगा

नियोजन हेतु हुई महत्वपूर्ण बैठक

  • दो स्थानों को लेकर किया गया विमर्श

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – शहर में इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ रही है. जिसके मद्देनजर मनपा प्रशासन ने अपने स्तर पर १०० से २०० बेड की क्षमता रहनेवाला कोविड अस्पताल बनाने का विचार-विमर्श करना शुरू किया है. जिसे लेकर बुधवार को निगमायुक्त प्रशांत रोडे के दालान में महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसुम साहू, स्थायी सभापति राधा कुरील, पक्ष नेता सुनील काले, गुट नेता चेतन पवार, मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले व डॉ. श्रीमती नांदूरकर, नगर रचना अधिकारी उईके शहर अभियंता रविंद्र पवार, अतिक्रमण विभाग प्रमुख गणेश कुत्तरमारे तथा जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर की उपस्थिति में एक बैठक हुई.
इस बैठक में विमवि के आगे नवसारी मार्ग पर स्थित व्यापारिक संकुल सहित वलगांव रोड पर नमक कारखाने के पास स्थित मनपा की मिल्कीयतवाले हॉल में कोविड केयर सेंटर शुरू किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया. जिसके संदर्भ में मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले को आगामी तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है. यह रिपोर्ट मिलने के बाद मनपा अधिकारियों व पदाधिकारियों द्वारा इन दोनों स्थानों का मुआयना किया जायेगा और किसी एक स्थान को अंतिम मंजूरी देते हुए वहां मनपा का कोविड अस्पताल खोला जायेगा. इस अस्पताल में सेवा देने हेतु मनपा प्रशासन द्वारा अस्थायी तौर पर डॉक्टरों व नर्सों की नियुक्ती की जायेगी. साथ ही यहां पर मनपा की सेवा में रहनेवाले डॉक्टरों द्वारा भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में सहयोग किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button