महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा चुनाव नये साल में

मुख्यमंत्री के संकेत

मुंबई ./दि.26- गत 2 वर्ष से कोरोना के कारण प्रलंबित प्रदेश की मनपा के चुनाव अब नये वर्ष 2023 में होने के संकेत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यहां पत्रकारों से बातचीत में दिये. दिवाली उपलक्ष्य अनौपचारिक बातचीत में शिंदे ने मनपा चुनाव का बिगुल नये वर्ष में बजने की संभावना व्यक्त की. उल्लेखनीय है कि, नई मुंबई और औरंगाबाद जैसी मनपा के चुनाव 2 वर्ष से प्रलंबित है. जबकि अमरावती, नागपुर, अकोला, मुंबई, ठाणे जैसी मनपा के चुनाव एक वर्ष से प्रलंबित है. जिसके पीछे कोरोना के ओबीसी आरक्षण का मसला भी बताया जा रहा है. प्रभाग प्रद्धति को लेकर कोर्ट में की गई याचिकाओं का निपटारा हो गया. अब प्रभाग रचना और वोटर लिस्ट के काम चुनाव आयोग को करने है. उधर एक खबर के अनुसार मनपा चुनाव आगामी अप्रैल माह तक प्रलंबित हो सकते है. उसी प्रकार स्थानीय स्वायत्त संस्था के चुनाव के बारे में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पूछे जाने पर उन्होंने चुनाव कब होंगे, यह न्याय व्यवस्था और भगवान को ही पता होने की बात कहीं थी.

Back to top button