महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा चुनाव संबंधित सुनवाई प्रलंबित

शीघ्र होगी तारीख की घोषणा

मुुंबई/दि.8- स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव संबंधी याचिका पर मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीश व्यस्त होने से सुनवाई नहीं हो सकी. सुनवाई की तिथि शीघ्र घोषित किए जाने की जानकारी दी गई है. बता दें कि स्वराज्य संस्थाओं में प्रभाग और सदस्य संख्या संबंधी मामलों पर आपत्ति उठाई गई है. इन सभी की याचिका की सुनवाई सुको में न्या. धनंजय चंद्रचूड, न्या. पीएस नरसिंह और न्या. जेबी पार्डीवाला की पीठ के सामने अन्य महत्वपूर्ण याचिका सुनवाई हेतु आने से मंगलवार को जीरह नहीं हो सकी. उल्लेखनीय है कि कोर्ट में मामले होने से मनपा चुनाव में विलंब हो रहा है. अनेक मनपा का कार्यकाल खत्म हुए वर्ष दो वर्ष बीत गए है. किंतु चुनाव की घोषणा इस उस कारण से नहीें हो पाई है.
उल्लेखनीय है कि, मनपा के चुनाव ओबीसी आरक्षण, बाद में प्रभाग रचना तथा सदस्य संख्या बढाए जाने संबंधी निर्णयों के कारण दिन ब दिन प्रलंबित होते रहे है. महाराष्ट्र में सत्तांतर पश्चात प्रभाग रचना पहले के समान चार सदस्यों वाली करने का निर्णय हुआ था. उसे भी कोर्ट में चुनौती दी गई है.

Related Articles

Back to top button