महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अगस्त में होगा मनपा चुनाव का फैसला

सुनवाई सीधे तीन माह टली

* प्रभाग रचना को दी गई है चुनौती
मुंबई/दि.19 – मनपा चुनाव का बेताबी से इंतजार कर रहे इच्छुकों के लिए खबर है कि कोर्ट में निर्णय अगस्त में होगा. जिससे अक्तूबर, नंवबर तक चुनाव टल जाने की राजनेताओं की बात पर भी मुहर लग रही है. आज सर्वोच्च न्यायालय में इस बारे में प्रभाग रचना पर आपत्ती उठाने वाली याचिका पर सीधे आगामी अगस्त तक सुनवाई टाल दी गई. जिससे मनपा चुनाव भी और प्रलंबित हो गए हैं. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अनेक मनपा में चुनाव प्रलंबित होने से प्रशासक राज चल रहा है. जबकि कार्यकर्ता चुनाव की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.
मुंबई मनपा के प्रभाग की संख्या मविआ ने 236 कर दी थी. जिसे शिंदे सरकार ने दोबारा 227 कर दिया. इस निर्णय को कोर्ट में ललकारा गया है. याचिका पर सुनवाई करते हुए, कोर्ट ने आज मुंबई मनपा और राज्य सरकार को नोटिस जारी करने की खबर है. जिसका जवाब अगस्त के पहले माह में देना है.

Related Articles

Back to top button