मनपा चुनाव कांग्रेस अकेले लडने की संभावना
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के मुंबई दौरे में चर्चा होने की संभावना
मुंबई./दि.25- शिवसेना के साथ मुंबई मनपा चुनाव में आघाडी करने के मंसूबे को बाजू में रख नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की उपस्थिति में मुंबई मनपा चुनाव के तैयारी की समीक्षा बैठक लेने का कांग्रेस ने ठहराया है, ऐसा कहा जा रहा है. खडगे के मुंबई दौरे में नेताओं की अपने दम पर लडने की मांग की इस अवसर पर समीक्षा की जाएगी.
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में खडगे को मिला था और उन्हें मुंबई का निमंत्रण दिया गया था. इसके मुताबिक एक माह के भीतर वह मुंबई आनेवाले है. इस अवसर पर वह मनपा चुनाव की समीक्षा करेंगे. भाई जगताप द्वारा की गई मुलाकात के समय खडगे ने आगामी मुंबई मनपा चुनाव के दृष्टिकोण से मुंबई कांग्रेस की वर्तमान स्थिति बाबत चर्चा की. मनपा में कांग्रेस के कितने पार्षध कार्यरत थे, इसकी जानकारी लेते हुए पूर्व पार्षदो सहित मुंबई के सहयोगी घटक से चर्चा करने का मानस व्यक्त किया. मुंबई मनपा चुनाव में पार्टी को अपने दम पर स्वतंत्र चुनाव लडने पर कितनी सफळता और कैसे मिल सकती है, शिवसेना के साथ कांग्रेस को कुछ नुकसान होगा क्या? इस बाबत भी खडगे ने वरिष्ठ नेताओं से जानकारी ली, ऐसा कहा जाता है. मुंबई कांग्रेस की अंतर्गत गुटबाजी के कारण निराश चंद्रकांत हंडोरे सहित अन्य गुटो के साथ चर्चा कर उनकी बगावत का असर मुंबई कांग्रेस को मनपा चुनाव में नहीं होगा इस बाबत भी खडगे द्वारा कुछ उपाययोजना किए जाने की संभावना है.