राज्य में लंबे लटकेंगे मनपा के चुनाव!
मंत्री चंद्रकांत पाटील के बयान से शुरू हुई चर्चा
पुणे/दि.1- इस समय राज्य में महानगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर कई तरह के तर्क-वितर्क लडाये जा रहे है. वहीं शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे ने राज्य सरकार को चुनौती दी है कि, यदि सरकार में हिम्मत हो, तो विधानसभा और महानगरपालिका के चुनाव एकसाथ कराये जाये. इसी बीच राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने अपने बयान में कहा है कि, राज्य में चुनाव लंबे समय तक प्रलंबीत रहेंगे, यह बताने के लिए किसी ज्योतिष्य की जरूरत नहीं है, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय का अंतिम फैसला आने तक चुनाव नहीं करवाये जा सकते, यह बात सभी को पता है. उध्दव ठाकरे के बयान का जवाब देने हेतु चंद्रकांत पाटील द्वारा दिये गये बयान को लेकर अब कई तरह के कयास लगाये जाने लगे है. जिसके तहत माना जा रहा है कि, शायद हाल-फिलहाल महानगर पालिका के चुनाव होने का कोई संकेत नहीं है और संभवत: मनपा के चुनाव लंबे समय तक यूं ही अधर में लटके रहेंगे.
पुणे में मीडिया के साथ संवाद साधते हुए मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि, आगामी 18 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनेवाली है. उस समय सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला आता है, यह पता चलेगा और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद निर्वाचन आयोग भी कोर्ट से चुनाव करवाने हेतु कुछ समयावधि दिये जाने की मांग करेगा. जिसके बाद चुनाव होंगे. यानी उस समय तक चुनाव स्थगित ही रहेंगे. ऐसे में उध्दव ठाकरे द्वारा दी गई चुनौती का कोई औचित्य नहीं है.
उल्लेखनीय है कि, गत रोज ही शिंदे गुट से मंत्री रहनेवाले अब्दुल सत्तार ने स्थानीय निकायों के चुनाव में शिंदे गुट द्वारा अपने दम पर चुनाव लडने की बात कही थी. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि, जब दोनों दलों के बीच सबकुछ ठीकठाक चल रहा है, तो इस तरह के विषय नहीं निकाले जाने चाहिए. हर एक राजनीतिक दल को अपना विस्तार करने का अधिकार है. साथ ही पार्टी की बढी हुई ताकत को देखते हुए खुद के दम पर चुनाव लडने का भी सभी दलों को अधिकार है. इस सिध्दांत के तहत यह अधिकार भाजपा के भी पास है. इसके अलावा शिंदे गुट के नेता गुलाबराव पाटील द्वारा मिलींद नार्वेकर के शिंदे गुट में आने को लेकर दिये गये बयान के बारे में पूछे जाने पर मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि, उन्हें मीडिया के ही जरिये कई अच्छी बातें पता चलती है.