-
२० हजार रुपयों का वसूला दंड
अमरावती/दि.१२– शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इन दिनों तेजी से बढ़ती जा रही है. जिसके चलते जिलाधिकारी ने आज विवाह समारोह में ५० से अधिक लोग मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसी कडी में मनपा के बाजार व परवाना विभाग की टीम ने एक्शन इन मोड पर काम करते हुए बडनेरा रोड स्थित खंडेलवाल लॉन पर शुक्रवार की रात ८ बजे के दरम्यिान कार्रवाई की. इस दौरान खंडेलवाल लॉन में बगैर अनुमति के समारोह का आयोजन किया गया था. इतना ही नहीं तो लॉन में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद बाजार व परवाना विभाग की ओर से खंडेलवाल लॉन के मालिक पर कार्रवाई करते हुए २० हजार रुपयों का जुर्माना वसूला गया. यह कार्रवाई मनपा आयुक्त प्रशांंत रोडे के मार्गदर्शन में बाजार व परवाना विभाग के अधीक्षक उदय चव्हाण, निरीक्षक आनंद काशिकर, अभियंता संकेत वाघ, शेखर ताकपीठे, अमर शिरवानी, मनोज इटनकर, शुभम चोमडे, सागर अठोर, राहुल वैद्य ने की. यहां बता दें कि कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते जिला एवं मनपा प्रशासन की ओर से आवश्यक उपाययोजनाएं की जा रही है. इतना ही नहीं तो मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इसके बावजूद कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि जिला प्रशासन द्वार यात्रा, जुलूस, सांस्कृतिक व धार्मिक सम्मेलन, राजनीतिक सभा जैसे आयोजनों पर आपत्ती नियंत्रण कानून सहित अन्य विविध अधिनियम व नियमों के तहत पहले ही प्रतिबंध लगाया गया है, जिसे लेकर समय समय पर आदेश भी नर्गमत किए जा चुके हैं. हालांकि इसमें केवल अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति के साथ विवाह समारोह आयोजित करने की छूट दी गई थी. किंतु देखा जा रहा है कि इन दिनों जहां एक ओर कई तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, वहीं शादी-ब्याह जैसे मौकों पर दो सौ से पांच सौ लोगों की उपस्थिति रहना आम हो चला है. ऐसे में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जिलाधीश नवाल ने पुलिस व स्थानीय प्रशासन सहित संबंधित महकमों को कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किए हैं.